द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में 60 हजार शिक्षकों की बहाली होने वाली है। स्कूली शिक्ष एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि इसकी योजना तैयार हो चुकी है जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि 26 हजार शिक्षों की बहाली JTET के माध्यम से की जाएगी। 10 हजार शिक्षक क्षेत्रीय भाषाओं के लिए नियुक्त होंगे। इसके बाद 25-26 हजार और शिक्षकों की बहाली की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने गोलमुरी में उत्कल समाज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पहले सुस्त था, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लंबित मामलों का जल्द निपटारा करें।
जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा शिक्षकों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं। नए सत्र से स्कूलों में इन भाषाओं की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए एक टीम बंगाल में अध्ययन कर चुकी है और जरूरत पड़ने पर ओडिशा भी जाएगी। बता दें कि पहले 30-50 बच्चों पर एक शिक्षक का नियम था, लेकिन अब 10-30 बच्चों पर एक शिक्षक और 30 से ज्यादा बच्चों पर 2 शिक्षक नियुक्त होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए नियमों से क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति में आने वाली रुकावटें दूर हो जाएंगी।