logo

धनबाद में प्रतिदिन मिल रहे डायलिसिस के 60 मरीज, मशीनों की कमी से दूर करने को ये हो रहे उपाय

Dialysis.jpg

धनबाद 

धनबाद में डायलिसिस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन 60 से अधिक मरीज डायलिसिस कराने विभिन्न अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। पिछले साल से इसकी तुलना करें तो 2019-20 में हर महीने 1200 से 1300 मरीज ड़ायलिसिस के लिए आते थे। अब यह संख्या बढ़कर 1800 से अधिक हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आकड़ा जारी किया है। विभाग की ही मानें तो सदर अस्पताल के किडनी केयर सेंटर में प्रतिदिन 12 से अधिक मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है। बता दें कि सदर अस्पताल का ये सेंटर पीपीपी मोड पर संचालित  किया जाता है। 

बेड की भी हो रही है कमी 
वहीं शहीद निर्मल महतो मडेकिल कॉलेज और हॉस्पिटल में हर महीने कम से कम 400 मरीजों की रक्त जांच यानी डायलिसिस हो रही है। विभाग की ओर से सदर अस्पताल को डायलिसिस के लिए छह मशीनें दी गयी हैं। मिली खबर के मुताबिक यहां नवंबर में दो औऱ डायलिसिस मशीन लगेंगी। इस बारे में सेंटर के संचालक मोहम्मद हुसैन ने बताया कि कोयलांचल में डायलिसिस कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल प्रबंधन इस बात को लेकर गंभीर है। जल्दी ही यहां चार और मशीन लगायी जायेंगी। इसका प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। कहा कि डायलिसिस के कई केंद्रों में बेड की कमी से भी मरीज जूझ रहे हैं।