logo

देवघर एम्स में 55 डॉक्टरों की होगी बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू

aiims_deoghar.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

देवघर एम्स में लंबे समय से खाली पड़े 55 डॉक्टरों के पदों पर जल्द बहाली होने जा रही है। निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य डॉक्टरों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई तय की गई है। इसके बाद 15 जून तक इंटरव्यू लेकर चयन किया जाएगा।
इस बार की भर्ती में नेफ्रोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और एंडोक्राइनोलॉजिस्ट जैसे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जा रही है। योग्य अभ्यर्थी देवघर एम्स की वेबसाइट [www.aiimsdeoghar.edu.in](http://www.aiimsdeoghar.edu.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 10 मई तक सॉफ्ट कॉपी और 17 मई तक हार्ड कॉपी जमा करनी जरूरी है।

31 मई के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। विभाग द्वारा अभी आवेदनों की जांच (स्क्रूटनी) की जा रही है। डायरेक्टर ने यह भी बताया कि देवघर एम्स में मेडिकल सेवाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में न्यूरो सर्जरी ओपीडी की शुरुआत हुई है और जल्द ही न्यूरो सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Deoghar News Deoghar Latest News Deoghar AIIMS Doctor