logo

यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से चलकर साउथ जाने वाली इन 5 ट्रेनों का शेड्यूल बदला

train_photo2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
त्योहारी सीजन के बीच भारतीय रेलवे ने साउथ जाने वाली 5 ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया है। इसमें धनबाद,हटिया, रांची,टाटा, जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेन शामिल है। बता दें कि विजयवाड़ा रेलवे डिविजन की ओर से रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक के कारण 5 ट्रेनों का डायवर्ट किया गया है। 


इन पांच ट्रेनों के मार्ग बदले

  • धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस जिसका गांड़ी नंबर13351 वह 13 अक्टूबर तक निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी।
  • हटिया बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12835 वह 10 अक्टूबर को निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी.
  • जसीडीह तांबरम एक्सप्रेस जिसकी ट्रेन संख्या 12376 वह 11 अक्टूबर को निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 22837 हटिया एर्नाकुलम एक्सप्रेस निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 12497 बीकानेर कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस बीकानेर से मेड़ता रोड, फुलेरा व जयपुर के बदले चुरू, सिकर व रिंगस होकर चलेगी।

लगातार ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया जा रहा

बता दें कि यह पहली बार नहीं है ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। इससे पहले भी लगातार रेलवे ऐसा करती आ रही है। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है तो कई को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N