logo

BJP छोड़कर 5 हजार लोग JMM में हुए शामिल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया स्वागत 

JMMM4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत के पुनदागा दुर्गा पूजा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगकर वोट लिया और अपने हाल पर छोड़ दिया। झामुमो गरीब, पिछड़े, आदिवासी को हक दिलाने के लिए काम करती है। राज्य की जनता को रोटी, कपड़ा, मकान के लिए टकटकी लगानी पड़ी, लेकिन अबुआ सरकार ने जनता को लाभ पहुंचाया है। इस मौके पर बीजेपी छोड़ कर के कई वरिष्ठ नेताओं सहित पूरे रमकंडा प्रखंड के सभी पंचायतों से लगभग 5 हजार लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। मंत्री ने माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया।

गरीब, बेटी बहनों को सरकार 1 हजार रुपये प्रतिमाह दे रही
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का आयोजन किया। इससे पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पारंपरिक आदिवासी गीत, नृत्य, बड़ा माला एवं पत्तों का पारंपरिक माला व टोपी पहनाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि रमकंडा में पिछले 3 सालों में जितना काम हुआ है, उतना झारखंड में कभी नहीं हुआ था। गरीब, बेटी बहनों को सरकार 1 हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है, जिसे विरोधी कोर्ट में केस कर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह योजना बंद नहीं होगी, बल्कि राशि बढ़ाकर 1250 रुपये, फिर 1500 रुपये कर दी जाएगी। वहीं मौके पर उमेश यादव, तपेश्वर सिंह खरवार आदि ने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। 

ये बीजेपी नेताओं ने झामुमो में शामिल हुए
इस मौके पर बीजेपी छोड़कर झामुमो में आने वालो में उमेश यादव, राजेंद्र सिंह खरवार, रामप्रवेश यादव, चंदन प्रसाद, नागेश्वर तिवारी, धर्मदेव यादव, राजेश्वर यादव, रविंद्र विश्वकर्मा, एआईएमआईएम के खुर्शीद अंसारी, ब्रजेश पासवान, सुनील भुईयां, गुड्डु खान, राजीव रंजन, दुर्गावती देवी, देवनाथ राम, रमकंडा के सेमरतांड़ टोला के पिंटु ठाकुर, सुशीला देवी, कुबली देवी, कमोदा देवी सहित उदयपुर, रमकंडा, कछरवा, दाहो, मंगराही, चेटे, विराजपुर, पुनदागा सहित सभी पंचायतों के लगभग पांच हजार लोगों का नाम शामिल है। 

वहीं समारोह में मुख्य रूप से बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, श्रवण कमलापुरी, शकुंतला देवी, गायत्री गुप्ता, विनोद प्रसाद, दुर्गावती देवी, ललिता लकड़ा, रामचंद्र पांडेय, कमेश कोरवा, नसीम मंसूरी, लालमोहन पासवान, संजय सिंह छोटू, अहमद अली, कमलेश यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड हिंदी न्यूज मिथिलेश कुमार ठाकुर Jharkhand News Jharkhand Hindi News Mithilesh Kumar Thakur JMM BJP