द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में चौथे फेज में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए पर्चों की भी जांच कर ली गई है। ऐसे में स्कूटनी के बाद कुल 47 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। बता दें कि कुल 65 उम्मीदवारों ने झारखंड के पहले फेज के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। जिनमें से 18 आयोग्य साबित हुए। हालांकि, 29 तारीख तक नाम वापस लेने की तिथि है। 29 तारीख के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि कितनी प्रत्याशी मैदान में हैं। गौरतलब है कि झारखंड में पहले फेज में कुल 4 सीटों पर मतदान होना है।
कुल 47 उम्मीदवार मैदान में
सीटों के हिसाब से बात करें तो सिंहभूम से कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें से 7 अयोग्य पाए गए। ऐसे में अब 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। पलामू से 11 लोगों ने पर्चा भरा थे। यहां कोई भी अयोग्य पाया नहीं गया है। वहीं खूंटी से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें से 9 का नाम रद्द कर दिया गया। अब 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोहरदगा से 17 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। 2 आयोग्य पाए गए। अब 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में 65 में से केवल 47 कैंडिडेट मैदान में बचे हैं।
यहां से ये मैदान में
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86