द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह और हजारीबाग में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। हजारीबाग की घटना बुधवार देर रात हुई। जिसमें ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। वहीं गिरिडीह की घटना गुरुवार की सुबह हुई। इसमें फैक्ट्री जाने के दौरान दो युवकों को ट्रेलर कुचलता हुआ आगे निकल गया। दोनों ही घटना में युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। गिरिडीह में गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर डांडीडीह वनांचल कॉलेज के पास हादसा हुआ है। जिसमें शंकर साव पंडित (32) और अनीश अहमद (32) की मौत हुई है। दोनों बालमुकुंद फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। इन्हें पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कुचल दिया और आगे निकल गया।
खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, एसडीपीओ जितवाहन उराव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो घटनास्थल पर पहुंचे। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बालमुकुंद फैक्ट्री प्रबंधन से बात की। सरकार की तरफ से दोनों मृतकों के परिवार को राहत और मुआवजे का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।
हजारीबाग के पदमा में एनएच-33 पर इटखोरी मोड़ के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अडार गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कटकमसांडी निवासी राहुल कुमार यादव और इचाक निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई। दोनों युवक इटखोरी मोड़ से पदमा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इटखोरी से हजारीबाग की ओर आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। देर रात परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसके कारण प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा।