logo

4 साल की बच्ची घर से चोरी, रिश्तेदार पर ही मासूम को चुराने का आरोप

4_saal.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना के अगमकुआं इलाके से 4 साल की मासूम बच्ची की चोरी का मामला सामने आया है। परिजनों को शक है कि उनके रिश्तेदार ने ही चुराया है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ कमरे में सो रही थी। इस बीच देर रात अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक युवक बच्ची को गमछे में छिपाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित परिवार वैशाली के सुल्तानपुर का रहने वाला है। कांटी फैक्ट्री रोड स्थित धोबी गोली में किराए के मकान में पिछले डेढ़ साल से रह रहे हैं। बच्ची के पिता अवधेश कुमार पानी-पूड़ी बेचते हैं।


अर्चना की मां रोशनी देवी ने बताया कि नाम-पता पूछने पर मेरी बेटी सब बता देती है। खाना खाकर हमलोग साथ ही सोए थे। कब उसे गायब कर दिया, पता ही नहीं चला। मेरे कमरे के बगल में 15 दिन पहले तक महनार का अजित कुमार रहता था। उसने कहा था कि मुझे बेटी नहीं है, आप दे दीजिए। अजित रिश्ते में मेरे पति के बहनोई का भाई है। वहीं, अवधेश कुमार ने बताया कि परिवार के साथ छोटे से कमरे में रहते हैं। बेटी मेरे साथ ही सो रही थी। देर रात करीब 12 बजे मेरी नींद खुली। बच्ची घर में नहीं थी। सुबह 5 बजे तक इधर-उधर खोजता रहा है। आसपास के लोगों से भी पूछा। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। कमरे से मोबाइल भी गायब है।