logo

जाली दस्तावेज लेकर पहुंचे थे इंटरव्यू देने, पकड़े गये 4 मुन्ना भाई

piyo.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
हजारीबाग कोर्ट में पुलिस ने इंटरव्यू देने आए चार लोगों को पकड़ा है। इन चारों को फर्जी दस्तावेज और मुहर की मदद से जाली एडमिट कार्ड तैयार कर इंटरव्यू देने के आरोप में पकड़ा गया है। चारों बिहार के रहने वाले हैं। शनिवार को ये चारों उस वक्त पकड़े गए जब इनका रौल नंबर उस रौल नंबर से मैच कर गया जिसने पहले ही इंटरव्यू दे दिया था। पकड़े गये युवकों में शंकर कुमार, सोनू कुमार,  दिलीप कुमार, तथा अभिषेक कुमार शामिल हैं। सोनू कुमार और दिलीप कुमार सगे भाई हैं। जांच में एडमिट कार्ड पर लगाई गई मुहर से इनकी पोल खुल गई। ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बहाली को लेकर साक्षात्कार चल रहा है। 


बड़े गिरोह का हो सकता है पर्दाफाश 
सुरक्षा में तैनात जवानों ने इन्हें कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना कोर्ट रजिस्ट्रार को दी। सूचना पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने आरोपितों को अपने कब्जे में ले लिया और इनसे थाने में पूछताछ की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इस बाबत सदर थाना में फर्जीवाड़ा और जाली मुहर और हस्ताक्षर की मदद से एडमिट कार्ड तैयार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। संभावना जताई जा रही है कि इसकी गहराई से जांच होगी तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा। 


एडमिट कार्ड नहीं आया था
आरोपियों ने बताया कि वे भी लोग आवेदन किए थे, लेकिन उनका एडमिट कार्ड नहीं आया। इसके बाद अन्य साथियों की मदद से एडमिट कार्ड तैयार कर साक्षात्कार देने आए थे। साक्षात्कार की हर दिन की समीक्षा हो रही है और पूरे समय जिला सत्र न्यायाधीश इस पर नजर रखते हैं। शनिवार को संदिग्ध की जांच पर यह स्पष्ट हो गया कि ये लोग जाली दस्तावेज तैयार कर साक्षात्कार देने आए थे। इन्हें विधिवत पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.