logo

रांची में 4 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखिए लिस्ट 

jharkhandpolice6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के एसएसपी ने 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है। इसमें एक कनीय अवर निरीक्षक को थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि एक थाना प्रभारी को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। एसएसपी कार्यालय ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश में सभी 4 पुलिस अधिकारियों को तुरंत नई जहग पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं। तबादला होने वाले अधिकारियों में एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 

तबादला होने वाले पुलिस अधिकारियों की लिस्ट

  1. आदिकांत महतो- डीसीबी शाखा के प्रभारी से कोतवाली थाना के प्रभारी बनाए गए।
  2. रेणुका टुडू- बरियातू थाना की कनीय अवर निरीक्षक से महिला थाना, रांची की प्रभारी बनाई गईं। 
  3. विश्वजीत कुमार सिंह- बुंडू थाना के कनीय अवर निरीक्षक से विधानसभा थाना के प्रभारी बनाए गए। 
  4. प्रदीप कुमार राय- विधानसभा थाना के प्रभारी से कोतवाली थाना के कनीय अवर निरीक्षक बनाए गए। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Jharkhand Police Transfer