द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह के बेंगाबाद नकली नोट के धंधबाजों के बारे में पता चला है। एटीएस की टीम ने बेंगाबाद थाना इलाके के चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में मो जफरुल अंसारी नामक शख्स के घर में छापा मारा है। इस छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीन बरामद हुई है। हालांकि जफरुल फरार हो गया है।
मशीनें बरामद हुई है
दरअसल रांची एटीएस को यह सूचना मिली थी मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर देर रात को एटीएस की टीम पहुंची। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन को बरामद किया गया है।
आसनसोल से है कनेक्शन
जानकारी मिली है कि जफरुल का पश्चिम बंगाल के आसनसोल में उसका साथी भी है। यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे में देकर नोट डबल करने लगा। अब पुलिस जफरुल के अलावा इनके सभी साथियों को ढूंढ रही है। बता दें कि नोटबंदी से पहले गिरिडीह से नकली नोट बरामद होता रहा था।