logo

झारखंड प्रयोगशाला सहायक परीक्षा में 371 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

jssc12.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेएसएससी ने शनिवार को झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के बायोलॉजी और केमेस्ट्री का रिजल्ट जारी कर दिया है। बायोलॉजी में 168 और केमेस्ट्री में 203 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बायोलॉजी में 24 और केमेस्ट्री में 14 पद खाली रह गये हैं। जिसका परिणाम आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली दूसरे चरण के सर्टिफिकेट के जांच के बाद जारी की जाएगी। 


किस कोटि में कितने छात्र चयनित 
कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक बाद में जारी किया जाएगा। जीव विज्ञान में अनारक्षित में 70, अनुसूचित जनजाति में 48, अनुसूचित जाति में 18, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक में 10, पिछड़ा वर्ग दो में छह और आर्थिक रूप से कमजोर में 16 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

वहीं, केमेस्ट्री में अनारक्षित में 87, अनुसूचित जनजाति में 54, अनुसूचित जाति में 18, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक में 12, पिछड़ा वर्ग दो में 11 व आर्थिक रूप से कमजोर में 21 अभ्यर्थी सफल हुए है। झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के 310 अभ्यर्थियों के एक से अधिक ट्रेड की परीक्षा में शामिल होने के आरोप में उनका आवेदन रद्द कर दिया है।