द फॉलोअप डेस्क
सिमडेगा जिला के केरसई थाना क्षेत्र के करंगागुड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चेचिस ने स्कूटी सवार चार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान अभिषेक तिग्गा (कुरडेग परकला अंबाटोली), आशीष लकड़ा (सेवई खूंटी टोली), और विक्रम बिलुंग (सेवई रूगड़ा बहार) के रूप में हुई है। घायल युवक अमन तिग्गा को सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये युवक स्कूटी से कुरडेग परकला की ओर जा रहे थे, तभी करंगागुड़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण दुर्घटना की सूचना मिलते ही केरसई थाना प्रभारी रामनाथ राम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय विधायक ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को बेहतर इलाज दिलाने की बात कही। वहीं, सिमडेगा सिविल सर्जन रामदास पासवान ने सदर अस्पताल में घायल का इलाज किया और स्थिति की जानकारी ली। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की और नेता शिशिर मिंज भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है, और घटनास्थल से एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।