logo

नालंदा में करंट की चपेट में आने 3 की मौत, हादसे की खबर से भाभी की भी गई जान

varsaliganj.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालंदा में तीन युवकों की करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। इन तीनों में 2 सगे भाई और एक भांजा शामिल है। मृतकों में पंकज, गुलशन और मिट्ठू शामिल हैं। जबकि इस हादसे को सुनने के बाद एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। घटना नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरभोजना गांव के एक तालाब के पास हुई है। जबकि मृतक नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत तारबीघा और गिरियक थाने के रहने वाले हैं।


तालाब किनारे करंट की चपेट में आए तीनों..
परिजन ने बताया कि नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के खीर भोजना गांव निवासी प्रमोद प्रसाद का तालाब है। जहां गुलशन कुमार शौच के बाद पानी छूने गया था। तालाब के चारों तरफ करंट लगाया हुआ है जिसकी जानकारी गुलशन को नहीं थी। तालाब में कोई शरारती तत्व मछली ना मार ले, इसे लेकर तालाब के चारों तरफ करंट लगाया गया था। घटना घर से 300 मीटर दूर हुई है। वहीं इस घटना से आहत होकर घर की बड़ी बहू रंजू देवी की तबीयत बिगड़ गई और उनकी भी मौत हो गई।


23 तारीख को घर पर थी शादी
परिजनों ने बताया कि 23 तारीख को पंकज कुमार और मिट्ठू कुमार की भतीजी की शादी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए गुलशन ननिहाल आया था। घटना के बाद सांसद ने भी अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी। कतरीसराय थाना अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि करंट के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार की एक महिला का इलाज चल रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छान बीन में जुट गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - BiharBihar newsBihar local news