logo

बोकारो : 3 दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, विधायक और डीसी ने किया उद्घाटन

a2211.jpg

बोकारो: 

पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आरंभ सेक्टर-4 स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री और सांसद प्रतिनिधि श्री एके वर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

 

विधायक ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया
विधायक विरंची नारायण ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देख कर अच्छा लग रहा है। अपनी प्रतिभा के माध्यम से यह खिलाड़ी आगे देश और दुनिया में भी खेल का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। अनुशासन को जीवन के हर स्तर पर आत्मसात करने की बात कहीं। विधायक ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। 

उपायुक्त ने जीवन में खेल का महत्व समझाया
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में पंचायत व प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर करके खिलाड़ी जिला में पहुंचे हैं। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी खिलाड़ियों की अपनी-अपनी विविधता है। युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेलों से स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है इनसे मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। खेल से ही शरीर पुष्ट होता है और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेल से एक – दूसरे के बीच समन्वय की भावना उत्पन्न होती है। 
उपायुक्त ने कहा कि काम करने के लिए रणनीति निर्धारण में भी सफलता मिलती है। जीवन में खेल का होना काफी आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि यह खिलाड़ी आगे चलकर जिला व राज्य को गौरांवित करेंगे। अपने प्रतिभाशाली जौहर से अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय खेलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। 

विधायक-डीसी ने किक मारकर किया उद्घाटन
विधायक, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व अन्य ने क्रमवार खिलाड़ियों से मैदान में जाकर उनका परिचय प्राप्त किया। उनका हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता के प्रथम फुटबॉल मैच का आगाज विधायक, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त ने फुटबॉल को किक मारकर किया।  


 
प्रतिदिन 9 बजे से 5 बजे तक खेले जाएंगे मैच
मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने कहा कि आगामी 24 जुलाई तक जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगा। प्रतिदिन सुबह 09  बजे से शाम 05 बजे तक मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में जिले के सभी नौ प्रखंडों की फुटबॉल टीमें अंडर 14, अंडर 17 बालक वर्ग और अंडर 17 बालिका वर्ग में हिस्सा लेंगी। आज अंडर 17 बालक वर्ग के मैच खेले जाएंगे। दूसरे दिन 23 जुलाई को अंडर 14 बालक वर्ग के मैच होंगे।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन 24 जुलाई को अंडर 17 बालिका वर्ग के सभी मैचों के अलावा प्रतियोगिता के तीनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजयी तीनों वगों की टीमें प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन में शामिल अतिथि
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रतियोगिता के आयोजन समिति सदस्य सह विभिन्न विद्यालयों के खेलकूद शिक्षक डा. रवि भूषण, अरूण कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार राय, शिव सेवक मिश्रा, सतेंद्र यादव, सायद मसरूर, प्रतियोगिता में लोयला हाई स्कूल गोमिया, उतक्रमित उच्च विद्यालय बरैयकेला कसमार, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय रांगामाटी पेटरवार, प्ल्स टू उच्च विद्यालय तुपकाडीह जरीडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेंक नावाडीह, प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सण्डेबाजार बेरमो, बीएसएल हाई स्कूल 02 डी चास एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरंगा चंद्रपुरा टीम उपस्थित थी।