logo

Ranchi : राज्य में 250 लोगों ने आयकर नहीं भरा, 3 हजार करोड़ रुपये बकाया वसूली की तैयारी

it.jpg

रांची: 

झारखंड में 250 लोगों ने अपना आयकर नहीं भरा है। इनमें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एनोस एक्का भी शामिल हैं। इनको डिफॉल्टर घोषित किया गया है। गौरतलब है कि इन 250 लोगों का तकरीबन 3 हजार करोड़ रुपये बकाया है। आयकर विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। सभी डिफॉल्टरों से कर वसूलने की तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि इनमें से 110 डिफॉल्टरों का बैंक खाता आयकर विभाग ने जब्त किया है। इन डिफॉल्टरों में डॉक्टर व्यापारी झारखंड उर्जा संचरण लिमिटेड भी शामिल है। 

आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी हैं एनोस
गौरतलब है कि झारखंड में मधु कोड़ा सरकार में मंत्री रहे एनोस एक्का ने गलत तरीकों से अकूत संपत्ति अर्जित की। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच में इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय पहले ही पूर्व मंत्रक्षी चल और अचल मिलाकर कुल 150 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर चुका है। अब इन्हें डिफॉल्टर घोषित किया गया है। 

किस प्रतिष्ठान का कितना रुपया बकाया है! 
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड उर्जा संचरण लिमिटेड पर 2017-18 और 2019-20 का कुल 125 करकोड़ रुपये बकाया है। रांची के आलम नर्सिंग होम पर 2011-12 तथा 2020-21 तक की अवधि का 5 करोड़ रुपया पकाया है। नर्सिंग होम ने इसमें से महज 69 लाख रुपये का भुगतान किया है। राजगीर कंस्ट्रक्शन पर आयकर विभाग का 4.2 करोड़ रुपये बकाया है। कंपनी ने 70 लाख रुपये का भुगतान किया है। केडी सिंह पोल्ट्री पर आयकर विभाग का 4.25 करोड़ रुपये बकाया है।