logo

कार से बरामद हुआ 25 लाख कैश, स्टेपनी में छिपाकर ले जाया जा रहा था राजधनवार

25lakh.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड बिहार के सीमा पर बुधवाडीह (सरौन) चेकपोस्ट पर चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को एसएसटी की टीम ने एक कार से 25 लाख रुपये बरामद किए हैं। रुपये कार की स्टेपनी के अंदर छिपाकर रखे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने वहां पर सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पूरे मामले से जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व गिरिडीह के एसपी डॉक्टर विमल कुमार को अवगत करा दिया गया है। वहीं इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है। 

देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में नोटों का बंडल ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद ही पुलिस के साथ विशेष दल एक्टिव हो गया। बिहार की सीमा पर अवस्थित चेक पोस्ट को भी एक्टिव रहने को कहा गया। इस बीच एक कार वहां पहुंची। कार को रोककर गहनता से जांच की गई तो जांच के क्रम में जब स्टेपनी को चेक किया गया तो उसके अंदर रुपया मिला। 

थाना प्रभारी ने बताया कि कैश मिलने के बाद कार में सवार युवकों को हिरासत में लिया और उन युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि इस रकम को देवघर से राजधनवार ले जाया जा रहा था। इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इस जांच टीम में टीम में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव, दंडाधिकारी राजेश बासके, सुरेंद्र कुमार राजेश आदि शामिल रहे।