द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को PMAY शाखा की टीम ने नगर निगम के सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में वार्ड 51, 52 और 53 का निरीक्षण किया। इस योजना (PMAY) के तहत लाभार्थियों के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा की गई। इस निरीक्षण में उन लाभार्थियों की पहचान की गई, जिन्होंने पहली किस्त की राशि तो प्राप्त की। लेकिन आवास निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया।इसमें लगभग 25 ऐसे लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। इससे पहले भी इन लाभार्थियों को समय-समय पर नोटिस दिए जा चुके थे। मामले में अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो उन लाभार्थियों का नाम स्वीकृत सूची से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता और PMAY शाखा के कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।