लोहरदगाः
सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक माओवादी कमांडर को मार गिराया है वहीं दूसरे को दबोच लिया है। जंगल में जगह-जगह बिछाए गए 200 आईडी बम बरामद किए गए हैं। समय रहते इन सभी बम को बरामद कर लिया गया है नहीं तो सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान हो सकता था। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। भाकपा माओवादियों के साथ कुछ दिनों पहले लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के कोरबा में मुठभेड़ के बाद एएसपी अभियान दीपक पांडे और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एसके पाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 200 आईडी बम, तीन पिस्टल, तीन लोडेड, मैगजीन और कोडेक्स वायर बरामद किया है। इसके अलावा हथियार, कारतूस, नक्सली साहित्य, कागजात, मोबाइल फोन, और दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की गई है। यह आईडी बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था।