धनबाद:
धनबाद में प्रधानखंता स्टेशन के समीप हुए हादसे के बाद रेलवे अधिकारी और ग्रामीणों के बीच मुआवजे और नौकरी के लिए सहमति बन गई है। शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। रात में ही बातचीत की कई दौर चली लेकिन, सहमति नहीं बन पाई। आखिरकार बुधवार सुबह बनी सहमति के अनुसार मृतक के परिजनों को 20,00,000 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही साथ कॉन्ट्रैक्ट के अधीन रेलवे में एक आश्रित को नौकरी भी दी जाएगी। फिलहाल आश्रितों को दाह संस्कार के 50000 दे दिए गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
धनबाद रेल मंडल में रेलवे की लापरवाही का एक बड़ा नमूना देर रात देखने को मिला। जहां पर निर्माणाधीन अंडरपास पर बगल से गुजर रही एक मालगाड़ी के बाद अंडरपास के नीचे मिट्टी भर भराकर गिर गई, बताया जा रहा है कि रात में अंडरपास का काम चल रहा था। तभी रेलवे लाइन से मालगाड़ी गुजरी जिसके बाद अचानक मिट्टी धंस गई। मजदूर 10 फीट नीचे काम कर रहे थे। अंडरपास धंसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए। 2 मजदूरों की जान बच गई है लेकिन चार की मौत हो गई। घटना लगभग 9:00 बजे की है लेकिन, रेलवे के अधिकारी देर रात 11:00 बजे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।