logo

हजारीबाग : खूंटवार जंगल से 20 किलो का IED बरामद, खोजी कुत्तों को मिले थे संकेत

ied1.jpg

हजारीबागः 
इन दिनों झारखंड के विभिन्न जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को कई बड़ी सफलता हाथ लग रही है। कई मोस्ट वांटेड नक्सलियों ने को पुलिस ने धर दबोचा है, तो कईयों ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई देखते हुए खुद ही सरेंडर किया है। इस बीच हजारीबाग के खूंटवार जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यहां से विस्फोटक बरामद किया है।


20 किलो का विस्फोटक बरामद 
सुरक्षाबलों की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। नक्सलियों ने एक कंटेनर के अंदर इस विस्फोटक को छुपा कर रखा था। सीआरपीएफ 22 बटालियन की टीम ने 20 किलो का आईडी बम बरामद किया। सीआरपीएफ के ट्वीट से यह बात सामने आई है। ट्वीट में लिखा है कि सुरक्षाबलों ने खोजी कुत्ते के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान कुत्ते ने विस्फोटक होने के संकेत मिले।  जिसके बाद यह बम बरामद कर लिया गया। बम बरामदगी की सूचना के बाद पूरे इलाके को आइसोलेट कर दिया गया था।