द फॉलोअप टीम, जमशेदपुरः
जमशेदपुर ही नहीं कोल्हान की लाइफलाइन टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में सितंबर माह में बच्चों की लगातार मौत के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। सिर्फ एक माह में कई बच्चों की मौत हुई है, जिसमें तीन माह से लेकर 15 साल तक के बच्चे शामिल है। अब मालूम हो रहा है कि टीएमएच में ज्यादातर बच्चों की मौत ऑर्गन फेलियर के कारण हुई थी। सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने बताया कि टीएमएच में एक महीने के अंतराल में 30 बच्चों की मौत हुई थी। इनमें 20 बच्चों की मौत ऑर्गन फेलियर से हुई, जबकि अन्य बच्चों की मौत का कारण कई बीमारियां रहीं।
रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
जो रिपोर्ट सामने आया है उसमें पता चला है कि बच्चों की डेंगू से मौत नहीं हुई है। मालूम हो कि बच्चों की मौत पर टीएमएच को नोटिस भेजने के साथ ही कारणों की जांच के लिए सिविल सर्जन ने जिला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. योगेश्वर प्रसाद और जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा की टीम बनाई थी। बच्चों की मौत डेंगू से होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। कई दिनों तक रिकॉर्ड जांचने के बाद दोनों चिकित्सा पदाधिकारियों ने 10 पेज की विस्तृत रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी।
इन बच्चों की गयी जान
• अनमोल गुप्ता, 3 माह, काशीडीह
• आराधना महतो, 7 साल, सोनारी
• रणधीर कुंभकार, 9 साल, बोड़ाम
• शान्या पटेल, 4 साल, सोनारी
• अभिषेक रविदास, 10 साल, बिरसानगर
• कविता सरकार, 1 साल, सरायकेला
• श्रेष्ठ बनर्जी, 4 साल, पारडीह
• मंगल डे, 15 साल, बड़ा गम्हरिया
• नितेश कुमार, 8 साल, कदमा
• रिशु गुप्ता, 8 साल, साकची
• निखिल कुमार, 10 साल, टेल्को
• अविनाश नारायण, 10 साल, मानगो
• रश्मि सिंह, 6 साल, मानगो
• रितिका द्विवेदी, 12 साल, आदित्यपुर
• इशिका गोप, 8 साल, कदमा
• सलोनी सरदार, 3 साल, हल्दीपोखर
• तनिषा मुखी, 7 साल, सिदगोड़ा
• तुषिर, 5 माह, कदमा
• अंशु, 4 साल, डिमना बस्ती, मानगो
• आरती करुआ, 9 साल, आदित्यपुर (इमरजेंसी में हुई मौत )
• कोमल कुमारी, 7 साल, आदित्यपुर (इमरजेंसी में हुई मौत )
• दिशा तोमर, 9 साल, मानगो
• कियांत कुमार, 9 माह
• पूनम सिंह, 2 साल, जादूगोड़ा
अवन अशरफ, 5 साल, मानगो
और भी कई बच्चे हैं जिनका जिनके नाम सामने नहीं आ सके हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N