द फॉलोअप डेस्क
गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मुड़खुड़ गांव के पास 2 बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गयी और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में रमकंडा के चेते गांव निवासी सूरज भुईंया की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कालोनी मोड़ निवासी सत्यनारायण सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 4 घायल युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चेते गांव के 4 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रामगढ़ के सरहुआ गांव जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर, काचन गांव के 2 युवक रमकंडा की ओर से दूसरी बाइक पर आ रहे थे। मुड़खुड़ गांव के पास दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी, जिससे सभी सवार सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे सभी घायलों को एंबुलेंस से रमकंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।