logo

पलामू में घूसखोर सब इंस्पेक्टर को किया गया बर्खास्त, ACB ने धनबाद में किया था गिरफ्तार

DISMISSED1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू के नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में सेवा से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई बोकारो रेंज के डीआईजी द्वारा की गयी है। सब इंस्पेक्टर 2018 बैच के अधिकारी थे और वर्ष 2024 से पलामू में तैनात थे। मामला 2022 का है, जब धनबाद में तैनाती के दौरान एक केस की डायरी लिखने के एवज में सब इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इस बारे में ACB से शिकायत की। जांच के बाद ACB ने उन्हें 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। 

गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर को जेल भेजा गया और विभागीय जांच शुरू हुई। उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया था। बाद में निलंबन हटने पर उनका ट्रांसफर पलामू कर दिया गया था। पलामू पुलिस को बर्खास्तगी का आदेश प्राप्त हो चुका है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विभागीय आदेश के तहत उन्हें सेवा से हटा दिया गया है और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दे दी गयी है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Palamu News Palamu Latest News Corrupt Sub Inspector ACB Arrested