गढ़वा:
गढ़वा (Garhwa) में तिल का लड्डू खाने से 2 बच्चों की मौत हो गई वहीं 2 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं। मामला गढ़वा जिला के श्रीबंशीधर नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत के मार्चवार गांव का है। मृतकों की पहचान मर्चवार गांव की अंशिका कुमारी और अनुष्का के रूप में हुई है। रीमा और रिया की हालत नाजुक है। गंभीर रूप से बीमार दोनों बच्चियों का इलाज जारी है।
चूड़ा और तिलकुट खाकर बच्चे हुये बीमार
मिली जानकारी के मुताबिक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की रसोइया सरिता कुवर ने बच्चियों को तिल का लड्डू और चूड़ा खाने को दिया था। इसे खाने के बाद बच्चियां गंभीर रूप से बीमार हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने तिल का लड्डू और चूड़ा जब्त कर लिया है। पुलिस जांच करेगी कि खाद्य पदार्थ में ऐसा क्या था कि घटना हुई।
पुलिस ने तिलकुट जब्त कर शुरू की जांच
थाना प्रारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चूड़ा और तिलकुट जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वो फेंकी हुई वस्तु ना ही उठाएं औऱ ना ही उसका सेवन करें। जब्त सामान को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया गया है।