logo

रांची में सड़क हादसे में CUJ के 2 छात्रों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

yuyyu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों विद्यार्थी सीयूजे के बताए जा रहे हैं। वहीं, छात्रों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना बुधवार सुबह मांडर मूरगु पुल के पास की है। बताया गया कि मृतकों की पहचान दिवेश मंडल और हुगली निवासी ऐश्वर्या के रूप में की गई है। सूत्रों की माने तो, दिवेश सीयूजे में पीएचडी जियोइन्फॉर्मेटिक्स और ऐश्वर्या जियोइन्फॉर्मेटिक्स में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे। दोनोंं मूल रूप से बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने दोनों मृतकों को अपने चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि, सड़क जाम होने से वाहनों की आवाजाही में परेशानी हुई। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

Tags - Ranchi Road Accident 2 died CUJ Accident News Jharkhand News Latest News Breaking News