logo

नूंह में  2 दिन का कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप, 4 लोगों की मौत

nuh.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा आयोजित ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ भड़क गई है। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हिंसा की शुरुआत सोमवार को नूंह के बड़कली चौक से हुई, जब VHP की यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव से यात्रा में भगदड़ मच गई और उपद्रवियों ने गाड़ियों को पलटते हुए आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल का प्रयोग किया, लेकिन उपद्रवी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी पथराव किया। जिला प्रशासन ने नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिंसा की घटना की निंदा की है और कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी। 


2 दिन के लिए कर्फ्यू 
हिंसा को देखते हुए नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अब यह हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के अलावा एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद और सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।  बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। हिंसा के मद्देनजर CM मनोहर लाल खट्‌टर ने गृहमंत्री अनिल विज के अलावा चीफ सेक्रेटरी, DGP समेत दूसरे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुला ली है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT