logo

आइसक्रीम खाने से 18 लोग हुए बीमार, अचानक ही चिपकने लगे जीभ और तालु

गमा.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो गांव में एक विवाह समारोह के दौरान आइसक्रीम खाने से लगभग डेढ़ दर्जन लोग बीमार हो गए। इममें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। घटना बुधवार दोपहर की है, जब एक आइसक्रीम बेचने वाला शादी समारोह में पहुंचा और लोगों ने आइसक्रीम खरीदकर खाई। कुछ ही देर बाद, सभी की जीभ और तालु आपस में चिपकने लगे।


ग्रामीणों ने बीमार हुए लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गई। सभी मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाइयां देकर घर भेज दिया गया है, और अब वे सभी खतरे से बाहर हैं।


डॉक्टरों के अनुसार, यह समस्या लंबे समय से रखी गई आइसक्रीम खाने या आइसक्रीम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से होने वाले इन्फेक्शन के कारण हो सकती है। आइसक्रीम का सैंपल लिया गया है, जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास जांच के लिए भेजा जाएगा।