मणिपुरः
मणिपुर के नोनी जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सड़क हादसे में 15 छात्रों की मौत की खबर है। घटना के बारे बताया जा रहा है कि छात्रों को ले जा रही दो बस अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसा बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ। मणिपुर के थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसें एजुकेशन टूर पर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर मेडिकल टीम, स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। घायल छात्रों को अस्पताल में भेजा जा रहा है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे के बाद घटनास्थल पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए घटना की पुष्टि की है। कहा जा रहा है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 22 छात्रों को इलाज के लिए लाया गया है।
सीएम ने ट्वीट कर बताया- रेस्क्यू जारी
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो ट्वीट किया। अपने ट्वीट में पीएमओ को टैग करते हुए बीरेन सिंह ने लिखा कि स्कूली बच्चों की बस के हादसे की खबर मिली है। इस खबर को सुनकर शोक में हूं। एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और स्थानीय विधायक रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। भगवान से प्रार्थना है कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हो।