logo

संयुक्त सचिव पद पर प्रोन्नत हुए झारखंड प्रशासनिक सेवा में SDM रैंक के 14 अधिकारी

jharkhand_mantrlai9.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड प्रशासनिक सेवा में SDM रैंक के 14 अधिकारी को प्रमोशन मिला है। इन 14 अधिकारियों को संयुक्त सचिव रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इसे लेकर कार्मिक विभाग में अधिसूचना जारी कर दी है। इन अधिकारियों को अब पुनरीक्षित वेतनमान पीवी 4,37400 से 67000 और ग्रेड पे 8700 पुनरीक्षित वेतनमान लेवल 13 में प्रोन्नति दी गई है।


इन्हें मिला संयुक्त सचिव रैंक में प्रमोशन
ज्योत्सना सिंह, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम जमशेदपुर, मंजू रानी स्वांसी, एडीएम पाकुड़. अमर कुमार उपसचिव कार्मिक विभाग. मोहम्मद आसिफ हसन उपसचिव कार्मिक विभाग निदेशक लेखा प्रशासन दुमका जावेद अनवर इदरीशी, एडीएम जामताड़ा सुरेंद्र कुमार निदेशक प्रशासन गृह कर निदेशालय मनोज कुमार उपसचिव झारखंड कर्मचारी चयन नायक मधुमिता कुमारी संयुक्त निदेशक श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची श्रीमती मीना अपर जिला डंडा अधिकारी विधि व्यवस्था धनबाद कमलकांत गुप्ता अवर सचिव कार्मिक विभाग चिंटू दोराईबुरू, सचिन प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सिंभूम नीलम सोरेंग, अपर नगर राइट रांची नगर निगम कुंवर सिंह पाहन, अप नगर आयुक्त गिरिडीह नगर निगम स्मृति कुमारी. सभी प्रमोशन झारखंड प्रशासनिक सेवा के प्रथम बैच के पदाधिकारी की प्रोन्नति हाईकोर्ट में दायर वाद के आदेश के फलाफल से प्रभावित होगी