logo

13 साल की लड़की ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या, दादा-दादी के साथ रहती थी

ANJALI.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुमला में एक छात्रा ने कीटनाशक खाकर जान दे दिया है। छात्रा अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी। छात्रा के पिता रांची में रहकर मजदूरी करते हैं। मृतका की पहचान लकोट थाना क्षेत्र के झिकिरमा काबरा टोली निवासी चंदर भगत की 13 वर्षीय बेटी अंजलि भगत के रूप में हुई है। मृतका की दादी ने बताया कि सोमवार को शाम में खाना बना सबको खिलाया। फिर रात में खाना खाने के बाद सोने चली गई। कुछ देर बाद उल्टी करने लगी। जब पूछताछ किया तो अंजलि ने बताया कि उसने धान में डालने वाले कीटनाशक खाया है। परिजन फौरन ऑटो से रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सदर थाना के एसआई बिनय कुमार महतो ने बताया कि परिजनों के दर्ज बयान के अनुसार कीटनाशक के सेवन करने से मौत होना बताया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया। 

Tags - गुमला न्यूज गुमला की खबर गुमला लेटेस्ट न्यूज गुमला रीसेंट खबर Gumla News Gumla Latest News Gumla Recent News