logo

धनबाद मेडिकल कॉलेज में महिला के पेट से निकाला गया दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर, बना विश्व रिकॉर्ड

operation_theater.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बड़ी सर्जिकल उपलब्धि दर्ज की गई है। कैंसर सर्जन डॉ. अली जैद अनवर ने एक महिला के पेट से 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर निकालकर दुनिया का सबसे बड़ा महिला स्प्लीन ट्यूमर हटाने का दावा किया है। यह सर्जरी सोमवार को मेडिकल कॉलेज में की गई।

अब तक का सबसे बड़ा स्प्लीन ट्यूमर
डॉ. अनवर के अनुसार, यह सर्जरी न केवल वजन के लिहाज से सबसे बड़ी है, बल्कि शरीर के वजन और ट्यूमर के वजन के अनुपात में भी विश्व रिकॉर्ड है। अब तक महिला में निकाला गया सबसे बड़ा स्प्लीन ट्यूमर 2.5 किलो का था।  यह नया ट्यूमर 7.5 किलो का है। मरीज के शरीर के वजन का 17.5% सिर्फ स्प्लीन था, जो अब तक के रिकॉर्ड (12%) से कहीं अधिक है।

इस अद्भुत सफलता को देखते हुए डॉ. अनवर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए आवेदन भेजा है। बता दें धनबाद की 50 वर्षीय महिला पेट में सूजन, कमजोरी और खून की कमी की शिकायत के साथ ओपीडी में आई थीं। जांच के बाद पता चला कि पेट में स्प्लीन ट्यूमर है। डॉ. डीके गिंदोरिया (अधीक्षक) और डॉ. सुनील कुमार (विभागाध्यक्ष) की सहमति के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया। डॉ. अनवर ने डॉ. अमित मिंज, डॉ. आफताब अहमद, डॉ. पीयूष सेंगर और डॉ. नेगी दीक्षा की टीम के साथ मिलकर सफल सर्जरी की।
डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत अब स्थिर और बेहतर है। वह महिला वार्ड में भर्ती हैं और जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद है। जानकारी हो कि स्प्लीन, जिसे आम भाषा में प्लीहा कहा जाता है, शरीर में खून को साफ करने, पुरानी रक्त कोशिकाओं को हटाने और नई कोशिकाएं बनाने का काम करती है। इसमें अगर ट्यूमर बन जाए तो शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है।

Tags - jharkhand news dhanbad news dhanbad medical college world's largest tumor world record