द फॉलोअप डेस्क:
हटिया स्टेशन पर रविवार रात 9:30 बजे के करीब 12 किलो गांजा बरामद किया गया है यह गांजा ऑपरेशन नारकोस के तहत बरामद हुआ है। दरअसल आरपीएफ हटिया की टीम, फ्लाइंग टीम और हटिया जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जांच कर रही थी। तभी संदेह के आधार पर मुख्य द्वार के पास एक लाल रंग के ट्रोली बैग के साथ एक पुरुष व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछने पर उसने अपना नाम छोटन कुमार उर्फ छोटू बताया | ट्रॉली बैग में मारिजुआना (गांजा) का 01 पैकेट था। मारिजुआना के पैकेट का डीडी किट से परीक्षण करने पर पॉजिटिव पाया गया। पार्सल कार्यालय में मारिजुआना के पैकेट का वजन किया गया और चिह्नित पैकेटों का वजन (12.4 किलोग्राम पाया गया | अपराध स्वीकारने पर हिरासत में लिए गए व्यक्ति को जब्त मारिजुआना (गांजा) और अन्य सामग्रियों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एफ.आई.आर. और अन्य प्रासंगिक कागजात के साथ जी.आर.पी/हटिया को सौंप दिया गया। बरामद मारिजुआना (गांजा) की कीमत लगभग रु.1,48,800 रुपये है।
जांच टीम में ये अधिकारी थे शामिल
टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार,
सूरज राजबंसी, साधना कुमारी,
हेड कांस्टेबल अशोक कुमार,
ह शंकर कुमार (फ्लाइंग टीम),
हेड कांस्टेबल संजय कुशवाहा (सी.आई.बी.यूनिट) से शामिल थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N