logo

लिव इन में रहने वाले 101 जोड़े की हुई शादी, कई कपल ने बच्चे को गोद में लेकर किया विवाह

101रद्ो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले के तेलगांव में नवयुवक संघ तेलगांव की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ढुकूं विवाह के तहत रहने वाले 101 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस विवाह में कई ऐसे जोड़े शामिल हुए जो कई सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और उनके बच्चे भी हो गये। कई जोड़ियों ने बच्चे को गोद में लेकर विवाह किया। विवाह कार्यक्रम में जोड़ों की शादी हिंदू व सरना धर्मविधि से संपन्न करायी गयी। ढोल-मांदर की थाप पर थिरकते युवक-युवतियों का समूह और विवाह के सहभागी बनने उमड़े जनसैलाब का हुजूम के बीच चौथे साल भी सामूहिक विवाह का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।