द फॉलोअप डेस्क
पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 पेड़ 5 यूनिट फ्री बिजली योजना की शुरुआत कोडरमा से होगी। यह योजना राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों के लिए है। इसे लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम ने मेकेनिज्म तैयार कर लिया है। योजना का लाभ लेने के लिए पेड़ का व्यास कम से कम 20 सेंटीमीटर चौड़ा होना चाहिए। जानकारी के अनुसार शहरों में लगाए पेड़ों की गिनती नगर निकाय के अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी जाएगी।
योजना की सीमा 5 पेड़ या पांच यूनिट तक
बता दें कि झारखंड बिजली वितरण निगम के मेकेनिज्म को JBVNL,वन विभाग और नगर निकाय द्वारा की जाएगी। JBVNL से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई उपभोक्ता अपने आवास या फिर अपने जमीन पर एक पेड़ लगाता है तो उसे 5 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना की सीमा 5 पेड़ या पांच यूनिट तक रहेगी। जानकारी हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना के घोषणा वीर कुंवर सिंह के उद्घाटन के दौरान कही थी। सीएम ने कहा था कि नगर निकाय क्षेत्रों पर जो व्यक्ति पर्यावरण के लिए पेड़ लगाएगा, उसे 5 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N