logo

1 दर्जन साईबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, इस एप्लीकेशन की मदद से लगाते थे चूना

cyberjam.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
एसपी को मिली गुप्त सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम करमाटांड़ थाना अंतर्गत बारादहा एवं कुरूवा गांव में छापामारी कर एक दर्जन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस दौरान घटनास्थल से अन्य एक साइबर अपराधी भागने में सफल रहा। इनके पास से 28 मोबाइल, 37 सिम कार्ड व 1 ATM कार्ड की बरामदगी हुई है। एसपी ने बताया कि ये सभी TATA CARD APPLICATION से CREDIT CARD HOLDER का पता कर एवं झासा देकर CREDIT CARD का गोपनीय नंबर ANYDESK APPLICATION के माध्यम से पता कर साईबर ठगी करते थे। 

साथ ही गूगल सर्च इंजन पर AD के साथ अपना फर्जी मोबाईल नंबर डालकर एवं लोगों द्वारा सहयोग के लिए कॉल करने पर PROCESSING CHARGE के रूप में 5/10 रू0 DEBIT / CREDIT CARD से ऑनलाईन DEPOSIT करने का सलाह देकर ANYDESK APPLICATION के माध्यम से DEBIT / CREDIT CARD का गोपनीय नंबर प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। इसके अलावा कूरियर सार्विस का कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर एवं लोगों द्वारा सहयोग हेतु कॉल करने पर लिक भेजकर आवश्यक गोपनीय नंबर प्राप्त कर एवं साईबर लगी करते थे।इस संबंध में इन 13 लोगों के विरूद्ध जामताड़ा साईबर थाना में मामला  दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।