logo

झारखंड की 4 यूनिवर्सिटी में नए कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 25 मई तक करें आवेदन

RANCHI_UNI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड की 4 प्रमुख यूनिवर्सिटियों में नए कुलपतियों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसमें रांची यूनिवर्सिटी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी, झारखंड राज्य ओपने यूनिवर्सिटी और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इन पदों के लिए देशभर से योग्य और प्रशासनिक अनुभव रखने वाले लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 मई 2025, शाम 5 बजे है। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास यूजीसी एक्ट 2018 के अनुसार जरूरी योग्यता  होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 10 साल प्रोफेसर के रूप में पढ़ाने या शोध संस्थान में काम करने का अनुभव जरूरी है। उम्मीदावर को शैक्षणिक प्रशासन और नेतृत्व का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

सबसे पहले सर्च कमेटी आवेदनों की जांच करेगी। फिर योग्य उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद कमेटी एक पैनल तैयार कर राज्यपाल सह कुलाधिपति को भेजेगी। राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह से किसी एक नाम को मंजूरी देंगे। इंटरव्यू में उम्मीदावर से यूनिवर्सिटी के विकास पर उनके विचार भी पूछ जाएंगे। 

फिलहाल रांची यूनिवर्सिटी में डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डॉ श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी में डॉ तपन कुमार शांडिल्य और ओपेन यूनिवर्सिटी में डॉ टीएम साहु कुलपति हैं। वहीं डॉ अंजिला गुप्ता को कोल्हान यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है। लेकिन फिलहाल वे जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का प्रभार संभाल रही हैं। इन सभी का 3 साल का कार्यकाल जून 2025 में ख्तम हो रहा है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News University Vice Chancellor Appointment Process