logo

सरकार ने दो IPS अधिकारियों का तबादला किया, अनिल पालटा सहित 5 अफसरों को नई पोस्टिंग मिली

TRASFER.jpg

रांची
झारखंड सरकार ने दो IPS अधिकारियों का तबादला किया है और पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत डीजी एमएस भाटिया सहित पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत अनिल पालटा को रेल डीजी और पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का निदेशक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना मंगलवार देर शाम जारी कर दी गई।
जानें, किसे कहां मिली जिम्मेदारी
– होमगार्ड डीजी के पद पर कार्यरत अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया।
– प्रतीक्षारत एमएस भाटिया को होमगार्ड डीजी के रूप में नियुक्त किया गया।
– आईजी प्रोविजन के पद पर कार्यरत पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया गया।
– प्रतीक्षारत शुभम खंडेलवाल को सिमरिया एसडीपीओ नियुक्त किया गया।
– प्रतीक्षारत गौरव गोस्वामी को एसडीपीओ पतरातू के पद पर तैनात किया गया।
– प्रतीक्षारत वेदांत शेखर को सीडीपीओ किस्को की जिम्मेदारी दी गई।
– प्रतीक्षारत शिवम प्रकाश को सीडीपीओ चक्रधरपुर बनाया गया।
सरकार द्वारा जारी इस अधिसूचना के साथ ही संबंधित अधिकारियों को उनके नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest