द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतीरमण ने बुधवार को संसद में देश का बजट पेश कर दिया है। जिसपर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सह महौपार ने डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि देश के हर वर्ग को ध्यान में रख कर बजट को पेश किया गया है। उन्होंने इस बजट को बोनान्जा वाला बजट बताया है। कहा कि बजट में बुनियादी ढांचों में सुधार करने और निवेश पर जोर दिया गया है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब नगर निगम अपना बांड ला सकेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट के माध्यम से महिलाओं को महिला बचत सम्मान पत्र की सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि जहां बजट में डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया गया, तो वहीं डीजी लाकर्स पर बढ़वा दिया गया। वहीं, आशा लकड़ा ने कहा कि नई टैक्स स्कीम से नौकरी पेशा लोगों को राहत दी गई है। साथ ही इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें: समाहरणालय की सुरक्षा ताक पर, 3 साल से एक्सपायरी अग्निशमन यंत्र बने हैं शोपीस
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT