द फॉलोअप डेस्क
पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के धुसरूवा स्थित एमवीएस क्रशर प्लांट में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। डीजी जेनरेटर में डीजल भरने के दौरान करंट लगने से टैंकर चालक राजेंद्र यादव की मौत हो गयी। हादसे के बाद से 17 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद शव घटनास्थल पर ही पड़ा है। परिजन मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्श कर रहे हैं और शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव प्लांट में मिनी डीजल टैंकर चलाने का काम करते थे। बुधवार शाम वह जेनरेटर में डीजल डाल रहे थे तभी करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय कर्मियों और परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इसके बाद शव को वापस लाकर प्लांट परिसर में ही रख दिया गया।
राजेंद्र के परिजनों का कहना है कि यह मौत काम के दौरान हुई है, इसलिए प्लांट संचालक जिम्मेदार है। परिजनों ने 15 लाख रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को मासिक भरण-पोषण भत्ता और दाह संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की है। साथ ही प्लांट मालिक को मौके पर बुलाने की मांग भी कर रहे हैं। पीपरा थाना के एसआई नकुल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन सकी है।