गिरिडीह
गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज "वन नेशन, वन इलेक्शन" (एक राष्ट्र, एक चुनाव) विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "एक देश, एक चुनाव" की अवधारणा लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इससे प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी, नीति निर्माण में स्थिरता आएगी और चुनावी खर्च में भी भारी कमी संभव होगी, जिससे जनता के धन का अधिक सार्थक उपयोग हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रणाली—
• लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करेगी,
• शासन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी,
• नीति-निरंतरता सुनिश्चित करेगी,
• और पूरे देश में सुशासन की नींव को सुदृढ़ बनाएगी।
संगोष्ठी में बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, शिक्षाविद, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी, किसान, छात्र, युवाजन तथा भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।