रांची
खबर आ रही है कि एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता और हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। बताया गया है कि 3 अक्तूबर को वे रांची में आयोजित मिलन समारोह में वह बीजेपी की सदस्यता लेंगे। बता दें कि कमलेश सिंह ने एनसीपी के अजीत पवार गुट में रहते हुए झारखंड में बीते दिनों एनडीए को समर्थन दिया था। बीते राज्यसभा चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था। हुसैनाबाद सीट पर बीजेपी ने बीते चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था। बीजेपी के द्वारा एक निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिंह को समर्थन दिया गया था। वर्तमान में विनोद सिंह भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
एक अन्य खबर के मुताबिक झारखंड में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का मसला एनडीए में खत्म हो गया है। बस आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। आजसू 10 सीट पर झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हुसैनाबाद और चंदनकियारी सीट आजसू को नहीं मिल रही है, ऐसी खबरें हैं। दोनों सीट को लेकर आजसू और बीजेपी के बीच दाव फंसा हुआ था। लेकिन जब दिल्ली में अमित शाह के बैठक में सभी पेंच खत्म हो चुका है। चंदनकियारी और हुसैनाबाद सीट पर बीजेपी अपने प्रत्याशी को टिकट देगी। सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा दो से तीन दिनों में हो जाने के कयास हैं।