logo

सीएम हेमंत से झरिया MLA रागिनी सिंह ने की मुलाकात, बंद कोयला उठाव आरंभ कराने का आग्रह किया 

CM301.jpg

रांची
आज सोमवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें लोदना के कूजामा कोल डंप पर नियम विरुद्ध मांग को लेकर कार्य बाधित किए जाने की शिकायत की और ज्ञापन सौंपा। रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोदना में कोयला उठाव 18 दिसंबर से बाधित है। संबंधित कागजात होने के बावजूद कोयला उठाव में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 500 मजदूर कार्य से वंचित हैं जिससे उनके और परिवार के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्वों द्वारा 18 दिसंबर से व्यवसायियों और मजदूरों के कार्य में बाधा व भयादोहन करते हुए कार्य सम्पादन नहीं करने दिया जा रहा है। मामले में प्राथमिकी दर्ज है। बावजूद इसके उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस समस्या का समाधान किया जाये। 


 सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा, आपसे यह अनुरोध होगा कि उपरोक्त विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्द से जल्द कार्यवाही कर व्यवसायियों और मजदूरों के हित में कार्य पुनः शुरू करने के संबंध में प्रशानिक कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। इस बाबत मुख्यमंत्री के अपर सचिव  अविनाश कुमार एवं पुलिस महानिदेशक सह महानिरीक्षक  अनुराग गुप्ता को पत्र सौंप उन्हें समस्या से अवगत कराया।


 

Tags - Hemant soren Hemant soren News Hemant soren latest News Hemant soren News Update