logo

जामताड़ा : 7 साइबर अपराधियों का गिरोह गिरफ्तार, 32 मोबाइल, 37 सिम, 5 मोटरसाइकिल और 7 आई फोन बरामद

JAM0020.jpg

जामताड़ा
जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साइबर अपराध में संलिप्त 7 लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसपी डॉ एहतेशाम बकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम बांसपहाड़ी में छापेमारी की गई, जहाँ निर्माणाधीन एक मकान से साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए। छापेमारी दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने किया। उनके साथ पुलिस उप-निरीक्षक वैभव सिंह, सशस्त्र पुलिस निरीक्षक स्टेनली हेम्ब्रम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में भरत दे (27), असरफ अंसारी (20), रहमत अंसारी (26), सकाकत अंसारी (24), जुबैर अंसारी (25), विजय कुमार मंडल (20), अशोक मंडल (19) शामिल हैं। भरत दे पर इससे पहले भी मामला दर्ज है। इनका कार्यक्षेत्र पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक रहा है।


सभी आरोपी नारायणपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनके पास से 32 मोबाइल फोन, 37 मोबाइल सिमकार्ड, 5 मोटरसाइकिल और 7 आई फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा अपराध थाना कांड संख्या 23/25 दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह गूगल पर विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-पेमेंट कंपनियों और उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपने फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं से संपर्क करता था और उनकी समस्याओं का समाधान करने के बहाने ठगी करता था। पुलिस आगे की जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। इस कार्रवाई से जामताड़ा में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest