logo

CM हेमंत सोरेन ने शहीद अग्निवीरों के आश्रित को अनुदान और नौकरी के प्रस्ताव को दी मंजूरी

project15.jpeg

रांची 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान कर्तव्य निर्वहनरत वीरगति प्राप्त करने वाले राज्य निवासी सैनिक, अग्निवीर की पत्नी और आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान एवं अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब इस प्रस्ताव पर कैबिनेट का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान कर्तव्य निर्वहनरत वीरगति प्राप्त करने वाले राज्य निवासी सैनिक के पत्नी, आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए एवं सरकारी नौकरी प्रदान करने का प्रावधान है। वहीं, भारतीय सेना (थल, वायु एवं जल सेना) में वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना लागू की गई है।

इस योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में 4 वर्षों के लिए नियुक्ति प्रारंभ की गई है। अग्निवीरों को  नियमित सैनिकों के अनुरूप ही देश की रक्षा और सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है। अतः अग्निवीरों पर भी नियमित सैनिकों की भांति देश की रक्षा और सुरक्षा हेतु समान रूप से जीवन का खतरा बना रहता है। इसीलिए अग्निवीरों के लिए भी यह योजना लागू करने की योजना तैयार की गई है। 

Tags - Hemant sorenAgniveersJharkhand News