logo

नहीं हो रहा फ्लैट का दाखिल खारिज, दबंग नहीं बनाने दे रहे घर...जैसे मामले पहुंचे रांची DC के जनता दरबार में 

DC101.jpg

रांची 

उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री आज जनता दरबार में जिला के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। लोगों की शिकायतों को सुनते हुए उन्होंने निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनता दरबार में दाखिल-खारिज, 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में अनियमितता आदि से संबंधित आवेदन आये।  

केस-1

सुनीता सिंह द्वारा फ्लैट का दाखिल-खारिज अस्वीकृत किये जाने का आवेदन जनता दरबार में दिया गया। इस पर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा अंचल अधिकारी को मामले के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

केस-2

राहे प्रखंड प्रमुख द्वारा सभी पंचायतों में 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में अनियमितता के संबंध में शिकायत की गयी। शिकायत पर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा उपविकास आयुक्त आयुक्त एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

केस-3

राकेश कुमार द्वारा खेलगांव थाना क्षेत्र में स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा गृह निर्माण कार्य रोके जाने की शिकायत की गयी। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मामले की जांच करने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया। इनके अतिरिक्त जनता दरबार में आये अन्य मामलों को भी सुनते हुए उपायुक्त द्वारा निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही उन्होंने शिकायतों के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest