logo

हमें सड़क पर उतरने के लिए विवश न करे चुनाव आयोग, कल्पना का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर गरजा JMM

VOTE12.jpg

रांची 

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज प्रेस वार्ता कर बीजेपी, चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाये। सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग और भारत सरकार की अन्य संस्थाएं हमारे प्रचार अभियान को रोकने की कोशिश कर रही हैं। कहा कि आयोग हमें सड़क पर उतर कर आंदोलने के लिए विवश न करे। कहा कि कल कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था, और आज भी हमारे 2 हेलीकॉप्टरों के बीच में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उतारा गया। जेएमएम नेता ने कहा, सीएम और कल्पना सोरेन लगातार अनुरोध करते रहे कि उन्हें उड़ना है। लेकिन उन्हें एक घंटे की देरी हो गई। 


सुप्रियो ने आगे कहा, सीईसी राजीव कुमार बराबर बराबर खेलने यानी सभी दल के नेताओं बराबर प्रचार-प्रसार की बात कहते रहते हैं। क्या लेकिन क्या यही बराबरी का तरीका है। या तो आप बराबर मौका देने की बात न कहें या हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करवा दें ताकि वो बोल न सकें। कहा कि ये सबकुछ केंद्र के इशारे पर हो रहा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। 


सुप्रियो ने चुनाव आयोग से कहा, कृपया एक और काम करें। कल मतदान रोक दें और उन्हें (बीजेपी को) सर्टिफिकेट दे दें। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि कृपया हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न करें। कहा, आप देख रहे हैं कि किस तरह से इस राज्य में धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है। ईडी बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर हमारे यहां छापेमारी कर रही है ताकि यह सुर्खियां बने।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking