logo

हेमंत के हेलीकॉप्टर को रोककर उनकी जान को खतरे में डालने की साजिश रची गयी- सुप्रियो भट्टाचार्य 

jmm0051.jpg

रांची  

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव औऱ प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज पीसी कर कहा कि पीएम की सुरक्षा का हवाला देकर हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोक दिया गया। जबकि नियम के मुताबिक हेमंत के हेलीकॉप्टर को तय सीमा और परिधि के बाहर से उड़ान भरना था। कहा कि इसके लिए हमने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर शिकायत की है। ये एक गंभीर मामला है। ये एक प्रकार से हेमंत सोरेन को जनता की पहुंच से करने का मामला है। उनकी सुरक्षा से जुड़ा मामला है। कहा, हमारा मानना है कि इस मामले में हेमंत सोरेन की सुरक्षा को खतरा था। इसके पीछे एक साजिश है। ऐसे इलाके में हेलीकॉप्टर को डेढ़ रोका गया जहां से कम्युनिकेशन का कोई साधन नहीं था। कहा कि ये गंभीर मामला है। सीएम हेमंत सोरेन हमारे स्टार प्रचारक, की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने इसका गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया। कहा, हम पहले से कहते आ रहे हैं कि चुनाव आयोग और बीजेपी में घनिष्ठता है।

  

जेएमएम नेता ने आगे कहा, चुनाव आयोग से हमने पहले ही कहा था, त्योहारों को देखते हुए चुनाव की तिथियों को आगे बढाया जाये। लेकिन हमारी एक भी सुनी गयी। अब इसी चुनाव आयोग ने यूपी में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर चुनाव की तिथि को आगे बढा दिया है। कहा कि जबकि यूपी में उपचुनाव में होने वाले हैं।  कहा कि अयोध्या में ये लोग चुनाव हार गये। फिर से इनको यूपी के उपचुनाव में हार का डर सताने लगा है इसलिए तिथियों का ये खेल चल रहा है। कहा अयोध्या में जनता ने बता दिया कि राजनीति में अगर धर्म को मिलाएंगे तो, ये जनता को बर्दाश्त नहीं होगा। 
सुप्रियो ने कहा कि यहां भी बीजेपी नेताओं की ओर से मुसलमानों को लेकर धार्मिक बयान दिये जा रहे हैं। इतना होने पर भी चुनाव आयोग खामोश है। सीएम को खतरे में डाल दिया गया, इस पर भी चुनाव आयोग खामोश है। इनती नीति है, होने दो उग्रावदी हमला। पीएम की सुरक्षा के नाम पर पूरे झारखंड को एरियर अरेस्ट कर लो।  


सुप्रियो ने कहा, चुनाव आयोग का जो पूरा रवैया है, ये गंभीर सवाल पैदा करता है। कहा हमारे मामले चुनाव आयोग का अलग रुख है। बीजेपी के मामले में अलग रुख है। कहा हिंदुओं का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया। एक बड़ी आबादी राज्य से बाहर चली गयी। 12-13 नवंबर को उनको लौटना है। कहा कि इस तरह उनको मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। आरोप लगाया कि यूपी की तरह ही हरियाण की चुनाव की तिथियों को बदला गया और नतीजों को अपने फेवर में किया गया। कहा कि यही साजिश यूपी में भी रची जा रही है। वहां अगर 10 नवंबर को चुनाव होता, उसका जो ट्रेंड सामने आता, तो झारखंड में तो चुनाव हार ही रहे हैं, महाराष्ट्र में भी इसका असर होता। इनकी दूसरी नीति है किसी तरह हमारे सीएम को चुनाव प्रचार से रोका जाये। उनको डराया जाये। आतंकित किया जाये। कहा, जहां-जहां जंगल में सीएम का हेलीकॉप्टर जायेगा, वहां उनको रोकने की साजिश हो रही है। कहा कि आपने एक आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन इसी आदिवासी के एक बेटे हेमंत सोरेन की जान को आप खतरे में डाल रहे हैं। ये गंभीर मुद्दा है।  


 
 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking