द फॉलोअप डेस्क
सीएम हेमंत सोरेन ने आज लातेहार, मनिका और पोटका में चुनावी सभा को संबोधित किया। सोरेन ने इस दौरान कहा कि हमारे वीर पुरुखों ने जब गोरे अंग्रेजों को नहीं बख्शा, तो इन लोकल अंग्रेजों की क्या बिसात है। विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी रोटी, बेटी और माटी का तिरस्कार करती है। भाजपा द्वारा दिए गए महंगाई के दंश से पूरा देश परेशान है। सीएम ने कहा कि मनिका विधानसभा में चिक बड़ाईक और भुईयां जाति की समस्याएं मेरे सामने आयी हैं। इन समस्याओं का समाधान हो जाता लेकिन समय से पहले चुनाव करा कर भाजपा ने मुझे काम नहीं करने दिया। लेकिन चिंता नहीं। सरकार बनेगी और इन समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा। कहा कि लातेहार की जनता तीर-कमान चुनेगी और पुनः अपने पुत्र बैद्यनाथ राम को जन-सेवा का आदेश देगा।
हमने अपने लाखों लोगों का बिजली बकाया बिल माफ कर उन्हें राहत दिया। 200 यूनिट बिजली भी सभी को निःशुल्क मिल रही है। कहा कि झारखंड के लाखों जरूरतमंदों को पेंशन का अधिकार उनकी अबुआ सरकार ने दिया है। भाजपा को चिढ़ होती है यह देखकर कि कोई आदिवासी और वंचित समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कर रहा है। इसलिए इन्होंने समय से पूर्व झारखण्ड में चुनाव करवा दिया।
संवैधानिक संस्थाओं को कठपुतली बनाकर यह लोग, इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले को जेल में भी डालने का काम करते हैं। कहा कि भाजपा के लोग यहां आकर सिर्फ समाज तोड़ने की बात करते हैं। इन्हें रोटी, बेटी, माटी की कोई फिक्र नहीं है। अगर रोटी की फिक्र होती तो राज्य में पूर्व की डबल इंजन सरकार में लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर भूख से नहीं मरते। पूरे देश में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अपराध कहां है? भाजपा शासित राज्यों में है।