रांची
जेएमएम ने बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्विटर X के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। कहा है कि इस अकाउंट के द्वारा भ्रामक और झूठे प्रचार किये जा रहे हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई हो। आयोग को भेजे पत्र में मोर्चा ने कहा है, भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक हैंडल "BJP JHARKHAND (BJP4JHARKHAND)" द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर छद्म, झूठे और फर्जी अभियानों के खतरनाक प्रसार के बारे में आपका तत्काल ध्यान आकर्षित करना है। यहां किये गये पोस्ट विशेष रूप से सामाजिक ताने-बाने के खिलाफ और विशेष रूप से हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री झारखंड) के खिलाफ सामाजिक रूप से अन्यायपूर्ण है। इन अनैतिक अभियानों का उद्देश्य ध्रुवीकरण और अशांति पैदा करना, हेमंत सोरेन और अन्य JMM नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल करके मतदाताओं को गुमराह करना और चुनाव प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करना है।
कहा है, प्रथम दृष्टया देखने पर, भाजपा झारखंड (BJP4JHARKHAND) "X" हैंडल द्वारा प्रकाशित विज्ञापन आदर्श आचार संहिता और अन्य का स्पष्ट उल्लंघन है। यहां जारी पोस्ट जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 का सीधा उल्लंघन हैं। भाजपा झारखंड (भाजपा4झारखंड) "एक्स" हैंडल की हरकतें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अखंडता के लिए गंभीर खतरा हैं और मतदाताओं के विश्वास को कम करती हैं। हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री झारखंड), जेएमएम और उसके नेताओं के प्रति लोगों के मन में दुश्मनी और घृणा की भावना को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया एक सीधा अभियान प्रतीत होता है। उनका यह कृत्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत "भ्रष्ट आचरण" की श्रेणी में आता है और इसके अलावा कई अन्य कानूनों का उल्लंघन है। इसकी जांच कर इस पर कार्रवाई हो।